Singhasan 403: Ghaziabad की मुरादनगर सीट के 3 अहम चुनावी मुद्दे जानें
ABP Ganga | 26 Oct 2021 08:30 PM (IST)
यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर कई मुद्दे अहम भूमिका निभाएंगे। वहीं गाजियाबाद की मुरादनगर सीट के तीन अहम चुनावी मुद्दे हैं। पहला मुद्दा इलाके का ट्रैफिक जैम है। दूसरा मुद्दा किसान आंदोलन है और तीसरा भ्रष्टाचार हैं। इस रिपोर्ट में देखें इन्हीं तीन मुद्दों का सियासी विश्लेषण।