बाबा का ढाबा के कांता प्रसाद को Youtuber Gaurav Wasan ने लौटाए 4.5 लाख रूपए, क्या है मामला ?
ABP Ganga | 23 Jun 2021 10:14 AM (IST)
2020-21 में सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फेमस बाबा का ढाबा याद है ना.. ? जी हां वही बाबा का ढ़ाबा जिसने खूब सुर्खियां बटोरी और आए दिन परत दर परत खुलती गईं.. अब खबर आई हैं कि बाबा का ढाबा के मालिक कांता प्रसाद और यूट्यूबर गौरव वासन की लड़ाई खत्म हो गई. लेकिन हमारे पास जो लेटेस्ट अपडेट है उसके अनुसार कहानी में अब आया है एक जोरदार ट्विस्ट...