Ghazipur : शेरपुर गांव में गंगा कर रही तेज कटान | ABP Ganga Hindi
ABP Ganga | 03 Sep 2021 03:05 PM (IST)
गाजीपुर में गंगा नदी कई जगहों पर तेज कटान कर रही है. इन्हीं में से एक है मोहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र का एक गांव शेरपुर गांव. यहां गंगा नदी कहर बरपा रही है. इस गांव की सैकड़ों बीघा जमीन गंगा में समा चुकी है. इस बीच शेरपुर गांव में गंगा के कहर को देखते हुए जिला प्रशासन और इंजीनियर्स की टीम ने नाव से घूमकर सेमरा से शेरपुर के मुबारकपुर तक हो रहे कटान का जायजा लिया..दरअसल यहां सेमरा से शेरपुर के बीच गंगा कटान 2012 से ही कटान कर रही हैं. खबरों के मुताबिक उस दौरान करीब 500 से ऊपर लोग बेघर हो गए थे