Varanasi: गंगा का जलस्तर बढ़ने पर प्रशासन सख्त, घाटों पर सांकेतिक आरती करने के निर्देश
ABP Ganga | 02 Aug 2022 09:34 AM (IST)
वाराणसी में गंगा के जलस्तर बढ़ने के बाद अब आरती भी सांकेतिक करने के निर्देश दिए गए हैं. प्रशासन ने आयोजन समितियों को इसके लिए पत्र जारी किया है जिसमें कहागया है कि घर रोज होनेवाली आरती को अब सांकेतिक तौर पर ही करें...