Lucknow पहुंची विदेशी महिला, कोरोना से हुई मौत के बाद गरमाया मामला
ABP Ganga | 10 May 2021 08:51 AM (IST)
राजधानी लखनऊ में इन दिनों एक विदेशी महिला की मौत का मामला सुर्खियों में है। बताया जा रहा है ये विदेशी युवती 28 अप्रैल को लखनऊ पहुंची थी। जिसके बाद युवती की अचानक तबीयत बिगड़ने से उसे देर रात अस्पताल भर्ती कराया गया। इस दौरान जब युवती का कोविड हुआ तो रिपोर्ट पॉजिटिव आती है। वहीं लगातार ऑक्सीजन लेवल कम होने से 3 मई को उसकी मौत हो जाती है। जिसके बाद से लखनऊ प्रशासन इस मामले को लेकर एक्शन में आ गए हैं।