Uttarakhand में एक दिन Corona से इतनी मौत, तो अब डरा रहा है संक्रमितों को आंकड़ा | Hindi
ABP Ganga | 11 Jan 2022 08:48 AM (IST)
पहाड़ों पर भी कोरोना बड़ी तेजी से अपने पैर पसार रहा है. उत्तराखंड में जहां एक दिन में 1292 नए केस मिले हैं. वहीं, 5 मरीजों की एक दिन मौत हो जाने से लोगों में दहशत में आ गई है.