Farmer Protest: Rakesh Tikait के लखनऊ घेरने के बयान पर सियासत शुरू, BJP ने कार्टून बनाकर किया पलटवार
ABP Ganga | 29 Jul 2021 12:20 PM (IST)
राकेश टिकैत के लखनऊ घेरने के बयान पर सियासत शुरू हो गई है. बीजेपी ने राकेश टिकैत पर पलटवार किया है. कार्टून पोस्ट के जरिए ये पलटवार किया गया है. इसमें राकेश टिकैत को लखनऊ ना आने की हिदायत दी गई है.
.