मैनपुरी उपचुनाव में Shivpal Yadav पर सभी की नजरें, भतीजे से मिलाएंगे हाथ ?
ABP Ganga | 12 Nov 2022 09:20 PM (IST)
मैनपुरी में इस बार का उपचुनाव कई बड़े संकेत लेकर भी आएगा... सवाल ये होगा कि शिवपाल की भूमिका क्या रहने वाली है... क्या वो बहू डिंपल यादव के साथ खड़े रहेंगे... या फिर पाला बदल लेंगे... क्योंकि जिस दिन नेता जी का निधन हुआ...उसी दिन से शिवपाल नई जिम्मेदारी की तलाश कर रहे हैं... चर्चा थी कि मैनपुरी सीट से उन्हें लड़ाया जा सकता है... लेकिन ऐसा नहीं हो पाया... शिवपाल यादव खामोश जरूर हैं... लेकिन ये खामोश एक बड़े तूफान की आहट भी हो सकती है...