Etawah: इस चुनाव में फिर आमने-सामने सपा-बीजेपी, शिवपाल के लिए बड़ी चुनौती
ABP Ganga | 18 Mar 2023 07:53 AM (IST)
सपा राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) के पार्टी में आ जाने के बाद अब सपा की ताकत और बढ़ गई है. इटावा (Etawah) में पिछले चुनाव में भी समाजवादी पार्टी का बहुत इंटरेस्ट इस कॉपरेटिव चुनाव में में नहीं रहा है, उस समय भी शिवपाल यादव का एकछत्र कॉपरेटिव पर राज रहता था इस बार शिवपाल सिंह यादव भी हैं और पार्टी भी है. सहकारी समितियों में पिछले कई दशकों से समाजवादी पार्टी के प्रभुत्व को चुनौती देना इस बार भी बीजेपी के लिए आसान नहीं दिख रहा है.