Dehradun में अगले हफ्ते कई जगहों पर बिजली रहेगी बाधित....जानिए क्या रही वजह ? । Uttarakhand
ABP Ganga | 18 May 2023 11:52 AM (IST)
देरहादून में अगले हफ्ते कई जगहों पर बिजली संकट आने वाला है. वही बताया जा रहा है कि कई जगहों पर मनम्मत कार्यों के चलते बिजली बाधित रहेगी...ऐसे में यूपी सीएल ने अपील की है कि पानी की व्यवस्था और बिजली से जुड़े कार्यों को पूरे करें.....देखिए पूरी रिपोर्ट