Earthquake News : चंद्रग्रहण का भूकंप कनेक्शन, अबतक क्या -क्या हुआ ?
ABP Ganga | 09 Nov 2022 08:27 AM (IST)
चंद्रग्रहण के बाद देर रात यूपी-उत्तराखंड समेत पूरे उत्तर भारत में भकूंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. रात करीब 1.57 बजे भूकंप के झटकों ने लोगों को दहशत से भर दिया. इसका सेंटर नेपाल में था और इसकी तीव्रता नेपाल में 6.3 और दिल्ली-लखनऊ में करीब 5.7 थी.