विपक्ष पर वंशवाद वाली चोट, भाजपा को पीएम मोदी की बूस्टर डोज ! | PM Modi on BJP Foundation Day
ABP Ganga | 06 Apr 2023 11:15 PM (IST)
बात 24 विजय की 'चक्रवर्ती हुंकार', स्थापना दिवस पर पीएम मोदी की ललकार ! दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा 43 साल की हो गई है. आज स्थापन दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने जहां एक तरफ विपक्ष पर जमकर हमला बोला वहीं भाजपा को हनुमान बताते हुए पुनर्जागरण हुंकार भर दी. लेकिन जब पीएम मोदी विपक्ष पर हमला बोल रहे थे तब विपक्ष दिल्ली में अपनी एकजुटता वाली ताकत दिखा रहा था.