डिंपल यादव कल दाखिल करेंगी नामांकन, सपा दिखाएगाी शक्ति प्रदर्शन | Dimple Yadav Nomination
ABP Ganga | 13 Nov 2022 10:39 PM (IST)
ल डिंपल यादव अपना नामांकन भरने वाली हैं... डिंपल का ये नामांकन कम सपा का शक्ति प्रदर्शन ज्यादा होने वाला है... जिसको लेकर भव्य तैयारी की जा रही है...इस नामांकन में अखिलेश यादव तो मौजूद रहेंगे ही...साथ ही रामगोपाल यादव, तेज प्रताप यादव, धर्मेंद्र यादव समेत कई विधायक और बड़े नेता भी मौजूद होंगे... एक तरह से सपा इस नामांकन के जरिए अपनी ताकत का एहसास कराएगी... लेकिन बड़ा सवाल ये है कि क्या सपा अपना ये किला बचा पाएगी...