UP के इन जिलों में Dengue के डंक की दहशत, Firozabad में 54 बच्चों की मौत | Hindi News
ABP Ganga | 08 Sep 2021 11:24 AM (IST)
यूपी में इन दिनों कई जिलों में डेंगू के डंक से दहशत फैली हुई है। डेंगू के कहर की हम आपको 6 तस्वीरें दिखा रहे हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक फिरोजाबाद में डेंगू से अबतक 54 बच्चों की मौत हो चुकी है। वहीं, आगरा में डेंगू के 27 मरीज संदिग्ध मिले हैं. जिनमें से 6 लोगों में डेंगू की पुष्टि हो गई है। बरेली में भी अबतक 15 सौ से अधिक लोगों मलेरिया की जांच करवा चुके हैं। कानपुर में डेंगू के 16 मरीज मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। स्ती में भी वायरल का कहर है..यहां तो अस्पताल में बेड न होने पर बच्चों का इलाज फर्स पर किया जा रहा है।