दिल्ली से ISIS का संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, जामिया के छात्रों ने दी थी सूचना
ABP News Bureau | 07 Aug 2022 07:34 AM (IST)
दिल्ली में ISIS का संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार किया गया है. बटला हाउस इलाके से मोहसिन अहमद नाम के आतंकी को पकड़ा गया है. जामिया के छात्रों की सूचना पर NIA ने संदिग्ध आतंकी मोहसिन अहमद को पकड़ा. आरोपों के मुताबिक, अफगानिस्तान और सीरिया में मौजूद अपने कमांडरों को क्रिप्टो करेंसी के जरिए पैसे भेजता था मोहसिन. साथ ही जामिया के छात्रों को ISIS की विचारधारा से प्रभावित करने का भी आरोप है.