जानिए Delhi में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत चलने वाली Bulldozer को क्यों मिलेगी चुनौतियां ?
ABP News Bureau | 06 May 2022 02:22 PM (IST)
आज दक्षिण दिल्ली नगर निगम के अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत Bulldozer शिवपुरी कॉलोनी से होते हुए ओखला रेलवे स्टेशन तक चलेगी। शिवपुरी कॉलोनी के बीच से निकलने वाले रास्ते से अतिक्रमण ड्राइव जाएगी जिसमें काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। इस रास्ते पर अतिक्रमण हटाने का कार्य प्रशासन के लिए भी थोड़ा मुश्किल हो सकता है, क्योंकि बीच रस्ते में कई जगहों पर बिजली के खंभे, बिजली के तारों का जाल, संकीर्ण गलियां, ऊंचे मकानों के आगे का लंबी छज्जा जैसे कई वजहें हैं।