Delhi Pollution: राजनीति बंद करिए और पराली का समाधान ढूंढिए- पंजाब सरकार को Supreme Court का आदेश
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 08 Nov 2023 08:21 AM (IST)
हमारे देश में सरकारों की नींद तब टूटती है..जब सुप्रीम कोर्ट का डंडा चलता है. पराली को ही ले लीजिए... सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली के साथ पंजाब की भी क्लास लगी. कोर्ट ने पराली पर हो रही पॉलिटिक्स के लिए पंजाब सरकार को दो टूक आदेश दिया है... कि राजनीति बंद करिए... और पराली का समाधान ढूंढे.