Delhi Excise Case: Sisodia को मिले समन पर बोली BJP- CBI के पास सबूत होंगे तभी बुलाया होगा
ABP News Bureau | 16 Oct 2022 02:20 PM (IST)
मनीष सिसोदिया ने पूछताछ के लिए बुलाए जाने का दावा करते हुए ट्वीट किया था- मेरे घर पर 14 घंटे CBI रेड कराई, कुछ नहीं निकला. मेरा बैंक लॉकर तलाशा, उसमें कुछ नहीं निकला. मेरे गांव में इन्हें कुछ नहीं मिला. अब इन्होंने कल 11 बजे मुझे CBI मुख्यालय बुलाया है. मैं जाऊंगा और पूरा सहयोग करूंगा. सत्यमेव जयते.