Dehradun में क्रिकेट के सितारों का मेला, पुलिस प्रशासन बोला- हमें कोई जानकारी नहीं!
ABP Ganga | 15 Sep 2022 07:19 PM (IST)
देहरादून में अगले हफ्ते क्रिकेट के सितारों का मेला लगने की खबरें आ रही है। खबर हैं कि क्रिकेट स्टेडियम में लीजेंड्स का मैच होने जा रहा है। मगर पुलिस और जिला प्रशासन के पास इसकी कोई जानकारी ही नहीं है। ना स्टेडियम के जिम्मेदार लोगों को ही इसके बार में कुछ पता है। ऐसे में आशंका इस बात कि है कि मैच के पीछे कोई बड़ा फर्चीवाड़ा हो रहा है।