Dehradun : कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर सख्ती में सरकार | Hindi News
ABP Ganga | 29 Dec 2021 11:01 AM (IST)
पिथौरागढ़ृ जनपद में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 17 तक पहुंच गई है... इनमें से 16 मरीजों को स्वास्थ्य विभाग ने होम आइसोलेशन में रखा है वही एक मरीज आइसीयू में जिला अस्पताल में भर्ती है... ये मरीज टूरिस्ट बनकर पश्चिम बंगाल से यहां पहुंचा था... मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि टकाड़ी गांव में दो छोटे माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं... उन्होंने ये भी कहा कि ओमिक्रोन का कोई मामला सामने नहीं आया है