Dehradun : CM Dhmai 2.O का एक साल हुआ पूरा, इसी मौके पर ग्रीन पार्क का करेंगे शिलान्यास। Uttarakhand
ABP Ganga | 23 Mar 2023 09:32 AM (IST)
#uttarakhand #uttarakhandnews #cmpushkarsinghdhami #bjp #cmdhami #uttarakhandbreaking #dehradun #topnews
Uttarakhand के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार को आज पूरे एक साल हो गए है. ऐसे में सहत्र धारा में ग्रीन पार्क का शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही पूरे प्रदेश में भाजपा प्रदेश संगठन कई कार्यक्रम करेगा. वही धामी सरकार के सभी मंत्री अपने प्रभारी वाले जनपदों में मौजूद रहेंगे और सरकार की एक साल की उपलब्धियों को जनता के बीच लेकर जाएंगे.