Uttarkashi में सुरंग से गिरा मलबा, बाल-बाल बची मजदूरों की जान
ABP Ganga | 02 Mar 2023 09:10 AM (IST)
उत्तरकाशी में सुरंग निर्माण के दौरान कई मजदूरों की जान बाल बाल बची है। दरअसल सुरंग के अचानक मलबा गिर गया। हादसे के समय कई मजदूर मौके पर काम कर रहे थे। गनीमत रही कि किसी मजदूर को नुकसान नहीं पहुंचा। मगर मजदूरों के जेहन से उस हादसे की दहशत अब तक है।