सड़क जाम मामले में Azam और Abdullah को कोर्ट ने दिया दोषी करार, अब आगे क्या होगा ?
ABP Ganga | 13 Feb 2023 08:06 PM (IST)
सड़क जाम मामले में Azam और Abdullah को कोर्ट ने दिया दोषी करार, बता दें 2008 के मामले में MP-MLA कोर्ट ने हाईवे जाम करने और बवाल करने के मामले में कोर्ट ने सुनाया है फैसला अब सवाल ये उठता है क्या इन मुकदमों से आजम खान के राजनीतिक सफर पर लग जाएगा ब्रेक ?