Uttarakhand में Corona के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई टेंशन, पिछले 24 घंटे में मिले इतने मरीज !
ABP Ganga | 31 Dec 2021 02:06 PM (IST)
ओमीक्रोन को लेकर उत्तराखंड में भी नए साल का जश्न फीका रहने वाला है। उत्तराखंड में कोरोना के नये वेरिएंट के कारण 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा है। रात 11 बजे के बाद किसी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित ना करने के निर्देश जारी किये गये हैं। जिसका असर मसूरी और अन्य पर्यटन स्थलों पर साफ तौर पर देखा जा रहा है। नए साल से एक दिन पहले मसूरी में काफी भीड़ हो जाती थी लेकिन इस बार मसूरी के मुख्य बाजार माल रोड भी पर्यटकों की काफी कम संख्या देखी जा रही है। कई ऐसे पर्यटक हैं जो मायूस होकर अपने घर भी जा रहे हैं.