यूपी निकाय चुनाव के लिए शुरू हुआ घमासान, विपक्ष ने बनाया 'विजय' का प्लान ! | UP Nikay Chunav Update
ABP Ganga | 01 Apr 2023 05:09 PM (IST)
यूपी निकाय चुनाव के लिए सभी सियासी दलों ने कमर कस ली. अब इंतजार है तो सिर्फ निकाय चुनाव की तारीखों का. हर कोई दल अपने अपने जीत के दावे कर रहा है. इस बीच आरोप और प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. भाजपा जहां हर सीट अपनी जीत का दावा कर रही है तो वहीं सपा भाजपा पर निकाय चुनाव के बहाने अल्पसंख्यकों को रिझाने का आरोप लगा रही है. निकाय चुनाव को 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले लिटमस टेस्ट माना जा रहा है. आज बात इसी पर होगी.