Congress ने सतपाल ब्रह्मचारी को बनाया उम्मीदवार, समर्थकों में ख़ुशी की लहर | 70 Ka Sangram | Uttarakhand Election 2022
ABP Ganga | 23 Jan 2022 07:29 PM (IST)
Uttarakhand Election 2022 : उत्तराखंड में चुनाव की विधानसभा चुनाव् का बिगुल बज चुका है और अब मुख्य धुर-विरोधी दल BJP और Congress अपने सारे दांव आजमाने में लगी है. इसी बीच कांग्रेस ने हरिद्वार से सतपाल ब्रह्मचारी को उमीदवार बनाया है. इस खबर के बाद सतपाल ब्रह्मचारी के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ हैं .