Gorakhpur की ये होली CM Yogi हमेशा याद रहेगी, जानिए क्यों?
ABP Ganga | 20 Mar 2022 09:52 AM (IST)
गोरखपुर में इस बार की होली सबको याद रहेगी, वजह है गोरक्ष पीठ के महंत योगी आदित्यनाथ की सत्ता में दोबारा वापसी. ये मौका सीएम योगी के लिए भी खास था इसलिए वे शनिवार को पूरे दिन लोगों के बीच रहे. जनता के लिए उनके पास समय की कोई कमी नहीं थी।