CM Yogi ने अल्लाह-ओम वाले बयान पर मनदी को कूपमंडूक बता डाला
ABP Ganga | 15 Feb 2023 10:38 PM (IST)
सीएम योगी ने आज 2024 के चुनावी एजेंडे की बड़ी झलक दिखाई...उन्होंने कहा कि भारत हिंदू राष्ट्र है..और रहेगा।सीएम योगी ने इसके साथ ही सावधान किया कि..जो लोग ... हिंदू को मत और मजहब से जोड़ रहे हैं..वो हिंदू शब्द को समझ पाने में भूल कर रहे हैं.। मुख्यमंत्री ने कहा कि संविधान हमारा मार्गदर्शक है...और हर भारतीय के मन में इसको लेकर सर्वोच्च भाव होना चाहिए। जब सीएम योगी से अल्लाह और ओम को एक बताने वाले...जमीयत उलेमा ए हिंद के नेता अरशद मदनी को लेकर...सवाल किया गया...तो उन्होंने इशारों में मदनी को कूपमंडूक बता डाला।