नेताजी के नाम को बनाया हथियार, CM Yogi का Akhilesh पर अबतक का सबसे बड़ा प्रहार | Vishleshan
ABP Ganga | 28 Nov 2022 10:46 PM (IST)
और आज विश्ले्षण में सबसे पहले बात मैनपुरी की... क्योंकि जिस करहल से 7 महीने पहले चुनावी मैदान में अखिलेश यादव मैदान में थे... आज उसी करहल से सीएम योगी ने चुनाव प्रचार कर समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला किया... सीएम योगी ने मैनपुरी इटावा की गरीबी.. परिवारवाद... माफिया... गुंडागर्दी हर बात का जिक्र किया... लेकिन इन सबके बीच नेताजी को भी नमन किया... सीएम योगी ने कहा कि 2019 में नेताजी के आशीर्वाद से भाजपा जीती थी... और इस बार मैनपुरी भी जीतेंगे... मतलब नेताजी की जिस विरासत को बचाने की लड़ाई अखिलेश यादव लड़ रहे हैं अब उन्हें सीएम योगी ने नेताजी के मोर्चे पर ही चुनौती दे दी है...