Corona के बच्चों के भविष्य पर प्रभाव को लेकर City Montessori School के Founder Jagdish की राय
ABP Ganga | 05 Jun 2021 06:36 PM (IST)
कोरोना के कारण बच्चों को बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है। ऑनलाइन क्लास से लेकर परीक्षाओं का रद्द होने से बच्चों के भविष्य पर बहुत बड़ा असर पद सकता है। इस सवाल पर सिटी मोंटेसरी स्कूल के फाउंडर जगदीश गाँधी की राय सुनिए।