Chunav 2022: आगामी UP Election 2022 को लेकर जानिए ,किसकी कैसी है तैयारी ? ABP Ganga
ABP Ganga | 16 Oct 2021 12:20 PM (IST)
राजनीति में इन दिनों चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों में गर्मा गर्मी जारी है। इस बीच सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओपी राजभर ने गठबंधन को लेकर एबीपी गंगा से अपने खास बातचीत में कहा कि 'जो भी हमारी मांगे मानेगा हम उसके साथ गठबंधन को तैयार है'। #UPChunav #BJP #BSP #ABPGanga