Chhawla Case: आरोपियों को रिहा करने के आदेश को चुनौती देगी दिल्ली सरकार, उपराज्यपाल ने दी मंजूरी
ABP Ganga | 21 Nov 2022 10:56 AM (IST)
दिल्ली के छावला रेप केस से जुड़ी बड़ी खबर...एलजी ने रिव्यू पिटीशन को मंजूर किया...SG तुषार मेहता रखेंगे सरकार का पक्ष...छावला रेप केस में सभी आरोपी बरी हुए थे...दिल्ली के उपराज्यपाल ने छावला केस आरोपियों को बरी किए जाने के ख़िलाफ़ पुनर्विचार याचिका दाखिल करने को मंज़ूरी दे दी है। इस मामले में सरकार की तरफ़ से SG तुषार मेहता और एडिशनल SG ऐश्वर्या भाटी को नियुक्त करने को भी मंज़ूरी दी गई है। आपको बता दें कि कल दिल्ली के उत्तराखण्ड सदन में सीएम धामी ने पीड़िता के माता-पिता से मुलाकात कर कहा था कि उत्तराखण्ड की बेटी को न्याय दिलाने के लिए राज्य सरकार हर सम्भव कोशिश कर रही है। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू से भी बात की थी। वे लगातार केंद्र सरकार से इस मामले में सम्पर्क में थे।