Chhath Puja 2022 : छठ पूजा के दूसरे दिन खरना में होता है 36 घंटे का निर्जला व्रत
ABP Ganga | 29 Oct 2022 02:13 PM (IST)
वाराणसी में गंगा घाट पर सूर्य उपासना का महापर्व डाला छठ मनाया जा रहा है... आज दूसरा दिन है और आज खरना है ...घाट किनारे भक्तिमय माहौल के बीच तैयारी अंतिम चरण में है... गायक मासूम अली घाट किनारे भक्ति के माहौल में चार चांद लगा रहे हैं।