Char Dham Yatra : चारधाम यात्रा को लेकर तैयारी पूरी,पहाड़ पर बर्फबारी ने बढ़ाई प्रशासन की चिंता
ABP Ganga | 20 Apr 2023 02:47 PM (IST)
चारधाम यात्रा पर मंडरा रहे ताजा संकट से करते हैं..जहां अचानक मौसम बदलने से भयंकर बर्फबारी शुरू हो गई है...संकट इसलिए भी है क्योंकि चारधाम यात्रा शुुरू होने में महज दो दिन का वक्त बचा है।लेकिन उससे पहले हुई ताजा बर्फबारी ने शासन प्रशासन की चुनौती बढ़ा दी है। आपकी टीवी स्क्रीन में जो तस्वीरें आप देख रहे हैं..ये चारों धाम केदारनाथ धाम...गंगोत्री धाम..बदरीनाथ धाम..और यमुनोत्री धाम की हैं..यहां पहले से ही मजदूर बर्फहटाने के काम जुटे हुए थे..लेकिन एक बार फिर से बर्फबारी होने से काम और ज्यादा बढ़ गया है।