Chaitra Navratri: बलरामपुर के देवी पाटन मंदिर में CM Yogi करेंगे पूजा-अर्चना |Tabadtod Khabrein
ABP Ganga | 02 Apr 2022 09:20 AM (IST)
हिंदू धर्म में मां दुर्गा के नवरात्रि का विशेष महत्व है. साल में चार बार मां दुर्गा के नवरात्रि आते हैं. दो गुप्त नवरात्रि और दो शारदीय और चैत्र के नवरात्रि. इन दोनों नवरात्रि को देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है.वहीं सीएम योगी आज बलरामपुर के देवीपाटन मंदिर में पूजा करेंगे.