2000 रुपये के नोट की वापसी पर केंद्र की घेराबंदी! | RBI to withdraw Rs 2000 currency notes | UP News
ABP Ganga | 20 May 2023 04:37 PM (IST)
RBI ने शुक्रवार को 2000 रुपये के नोट वापसी का फैसला लिया. जिसके बाद सियासी गलियारे में नई बहस छिड़ गई. विपक्ष इसे नोटबंदी 2.0 करार दे रहा है और केंद्र सरकार के साथ साथ भाजपा पर हमलावर है. जबकि, जनता में इस फैसले को लेकर मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. कोई इसे जमाखोरी और कालेधन पर प्रहार बता रहा है. तो कोई बोल रहा है कि, इस फैसले से उन पर खास असर नहीं पड़ेगा. ऐसे में सवाल उठ रहा है. 'गुलाबी नोट' पर RBI का बैन तो 'नोटबंदी' से विपक्ष क्यों बेचैन ?