Captain Varun Singh Demise: जांबाज कैप्टन को आखिरी सलाम, 168 घंटे की कभी ना भूलने वाली जंग
ABP Ganga | 15 Dec 2021 10:52 PM (IST)
अब बात उस कैप्टन की, जिसने हमने खो दिया है, क्योंकि कुन्नूर हेलिकॉप्टर क्रेश में एक मात्र बचे कैप्टन वरुण सिंह का निधन हो गया. उनका इलाज पिछले 7 दिनों से बेंगलुरू में चल रहा था.