मिशन 2024 के लिए एक बार फिर पुरानी रणनीति पर लौट आई है BSP ! | Mayawati on 2024 Election | UP News
ABP Ganga | 07 Jun 2023 11:51 PM (IST)
मिशन 2024 के लिए बसपा एक बार फिर पुरानी रणनीति पर लौट आई है. एक तरफ संगठन को मजबूत करने की तैयारी है, तो दूसरी तरफ कैडर कैंप आयोजित होने वाले हैं. पार्टी ने प्रदेश भर में 17 हजार से ज्यादा कैडर कैंप आयोजित करने का खाका खींचा है. माना जा रहा है कि अगर एक कैंप में 500 लोग भी जुड़ते हैं, तो पार्टी की पहुंच एक करोड़ लोगों तक हो सकती है. जो लोकसभा चुनाव के लिहाज से काफी अहम है.