Meerut में हैवानियत, ससुराल वालों ने दामाद को रस्सी से बांधकर सड़क पर खींचा
ABP Ganga | 03 Dec 2022 08:04 PM (IST)
मेरठ में एक दामाद को ससुराल वालों रस्सी से बांधकर सड़क पर जानवरों की तरह खींचा... वो तड़पता रहा...रहम की भीख मांगता रहा...लेेकिन ससुराल वालों को उसपर रहम नहीं आया.