Brij Bhushan Singh ने चैलेंज स्वीकार किया तो हर जगह इस बात की चर्चा होने लगी | Baat To Chubhegi
ABP Ganga | 22 May 2023 09:11 PM (IST)
जंतर-मंतर पर पिछले करीब एक महीने से खिलाड़ियों का धरना जारी है... कुछ दिन पहले खाप पंचायत ने भी खिलाड़ियों का समर्थन किया था... बड़ी संख्या में नेताओं की मौजूदगी दिखाई दे रही है... लेकिन बृजभूषण शरण सिंह के बयान ने... इस विवाद को... दो हिस्सों में बराबर-बराबर बांट दिया है... यानि इन मामले में कोई भी गलत हो सकता है...और कोई भी सही... क्योंकि बृजभूषण शरण सिंह ने अगर इतनी बड़ी चुनौती स्वीकार की है, तो इसके पीछे कोई बड़ी वजह भी होगी...