Breaking News : झांसी में ड्यूटी करने जा रहे दो सिपाहियों की मवेशियों से बाइक टकराने से मौत| UP News
ABP Ganga | 01 Jul 2023 09:48 PM (IST)
झांसी में ड्यूटी करने जा रहे दो सिपाहियों की मवेशियों से बाइक टकराने से मौत हो गई है. जिले के मऊरानीपुर कोतवाली में 2 सिपाही अमरपाल सिंह और धर्मेंद्र सिंह जिनकी ड्यूटी खादियन चौराहे पर लगी थी. रात को वह खाना खाने के लिए मेस आ रहे थे. तभी रास्ते में अचानक गाय आ जाने से मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ गया और यह दोनों लोग खाई में जा गिरे. जिससे दोनों लोगों को गंभीर चोट आई. जहां उनका मेडिकल कॉलेज झांसी में उपचार किया गया. लेकिन उपचार के दौरान दोनो ने दम तोड़ दिया.