Breaking News : Jalaun में सिपाही भेदजीत सिंह की हत्या के दो आरोपी मुठभेड़ में ढेर | UP News
ABP Ganga | 14 May 2023 05:21 PM (IST)
जालौन- एनकाउंटर में मारे गए सिपाही की हत्या के दो आरोपी. सिपाही भेदजीत सिंह की हत्या के दो आरोपी मुठभेड़ में ढेर. एनकाउंटर में एक पुलिसकर्मी को भी लगी गोली. घायल जवान को इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती. बीते 10 मई की रात सिपाही भेदजीत सिंह की हुई थी हत्या. कानपुर STF की टीम बदमाशों की तलाश में चला रही थी ऑपरेशन. उरई कोतवाली क्षेत्र के फैक्ट्री एरिया में मारे गए दोनों आरोपी.