Breaking News : नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के आदेश पर दो दारोगा और एक कॉन्स्टेबल सस्पेंड...
ABP Ganga | 30 Jun 2023 07:07 PM (IST)
नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के आदेश पर बड़ी कार्रवाई. लक्ष्मी सिंह के आदेश पर दो दारोगा और एक कॉन्स्टेबल सस्पेंड. सेक्टर-113 थाना के सोरखा चौकी इंचार्ज ओमप्रकाश सिंह सस्पेंड. दरोगा आवेश मालिक और कॉन्स्टेबल मानवेन्द्र भी निलंबित. तीनों पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश. अंडे वाले की दुकान में तोड़फोड़ के आरोप में कार्रवाई. CP लक्ष्मी सिंह के आदेश पर DCP हरीश चंद्रा ने की कार्रवाई.