Breaking News : Akhilesh Yadav और Shivapal Yadav पर CM Yogi का बड़ा बयान... | BJP Vs SP | UP News
ABP Ganga | 04 Feb 2023 11:40 AM (IST)
अखिलेश यादव और शिवपाल यादव पर सीएम योगी का बड़ा बयान... लूट में अखिलेश और शिवपाल हमेशा साथ रहे- सीएम योगी... सीएम योगी ने हिंदी अखबार को दिए इंटरव्यू में कही बातें... दोनों ने मिलकर यूपी के युवाओं के सामने पहचान का संकट खड़ा किया... वह अलग ही कब थे, प्रदेश को बर्बाद करने में एक साथ थे- सीएम... 'शिवपाल को सम्मान नहीं मिलता तो कोप भवन में चले जाते हैं'... 'अपमानित होते हैं फिर पास आ जाते हैं और बार-बार अपमानित होते हैं'... 'रामचरितमानस एजेंडा विकास नहीं भटकाव है ऐसे मुद्दों को हवा दे रहे'... प्रदेश प्रगति के ट्रैक पर है तो विपक्ष डिरेल करने की कोशिश में लगा है... जाति, मत, मजहब, बहुसंख्यक, अल्पसंख्यक हमारी योजनाओं का आधार नहीं है... हम सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास की नीति पर चल रहे...