Breaking News : Kaushambi में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच झड़प | UP News
ABP Ganga | 13 Nov 2022 01:56 PM (IST)
कौशांबी- जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच झड़प... एक पक्ष ने दूसरे पर किया जानलेवा हमला... गोली लगने से कोचिंग पढ़कर घर जा रहे छात्र घायल हो गया... छात्र के गाल में छर्रे लगे हैं... घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है... दबंगों ने घर और दुकान में घुसकर तोड़फोड़ की... सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची है... पूरे गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है... ये घटना कौशांबी के पइंसा थाना क्षेत्र के रमसहयपुर की है...