Breaking News : जोशीमठ में जमीन धंसने को लेकर वैज्ञानिकों का बड़ा बयान... | Joshimath Sinking Update
ABP Ganga | 13 Jan 2023 03:26 PM (IST)
जोशीमठ में जमीन धंसने को लेकर वैज्ञानिकों का बयान... ISRO के वैज्ञानों का सुझाव... जोशीमठ को बचाना है तो घर खाली कराने होंगे... जोशीमठ में जमीन धंसने की पड़ताल कर रहेI SRO के वैज्ञानिकों ने चौंकाने बात बात कही है। जोशीमठ में सिर्फ 12 दिनों में 5.4 सेंटीमीटर जमीन धंस गई है। इसरो ने जोशीमठ की सैटेलाइट तस्वीरें भी जारी की हैं।