Khatauli By election में भाजपा का 'परदेसी' वाला खेला ! | BJP Vs RLD-SP | UP News
ABP Ganga | 17 Nov 2022 11:14 PM (IST)
बात करते हैं पश्चिमी यूपी के उस विधानसभा सीट की... जहां से कई नए समीकरण तैयार हो रहे हैं... मुजफ्फरनगर की खतौली सीट पर बुधवार को रालोद प्रत्याशी मदन भैया ने नामांकन किया था...जिनके बाहरी होने और बाहुबली वाली छवि को लेकर भाजपा आक्रामक है. भाजपा प्रत्याशी राजकुमारी सैनी के नामांकन के बाद भाजपा अब रालोद प्रत्याशी मदन भैया की घेराबंदी करने में जुट गई है. वहीं एक निर्दलीय प्रत्याशी ने मुकाबले को रोचक बना दिया है... ये निर्दलीय प्रत्याशी 2013 के मुजफ्फरनगर दंगे में मारे गए गौरव की मां हैं... जिन्होंने भाजपा के खिलाफ हुंकार भरी है...