Loksabha Chunav 2024 की तैयारी में जुटी BJP का मेगा मंथन आज से शुरू,इस प्लानिंग पर कर रही काम
ABP Ganga | 17 May 2023 08:58 AM (IST)
निकाय चुनाव के बाद 2024 में लोकसभा चुनाव की जीत की में तैयारी जुटी बीजेपी आज से मेगा मंथन की शुरुआत कर रही है.....आज से क्षेत्रीय भाजपा कार्यसमिति की बैठक शुरू हो रही है जो कि 19 मई तक चलेगी.....इस बैठक में भाजपा अपने अगले लक्ष्य , मिशन 80 के लिए आगामी कार्यक्रमों एवं अभियानों के लेकर चर्चा होगी......बीजेपी की जो क्षेत्रीय बैठकें होंगी वह उसी क्षेत्र में होगी...3 क्षेत्र में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी जाएंगे और 3 क्षेत्र की बैठक महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह लेंगे। आज नोएडा में भूपेंद्र चौधरी बैठक करेंगे तो काशी क्षेत्र की बैठक में महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह शामिल होंगे .