OBC वोटरों पर BJP की पैनी नजर, चुनाव से पहले अपने पाले में लाने की कोशिश
ABP Ganga | 30 Oct 2022 01:07 PM (IST)
OBC वोटरों पर BJP की पैनी नजर है. जिसके लिए आगामी चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी का ओबीसी मोर्चा प्रदेश भरकर में प्रशिक्षण वर्ग के कार्यक्रम कर रहा है। इसमें क्या कुछ होगा, जानें पूरी डिटेल .