BJP सांसद Anil Baluni ने अपनी सांसद निधि से Uttarakhand को दी अनूठी सौगात | Haridwar News
ABP Ganga | 30 Apr 2023 05:22 PM (IST)
भाजपा के राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने अपनी सांसद निधि से उत्तराखंड को एक अनूठी सौगात दी है. उन्होंने पौड़ी नगर में माउंटेन म्यूजियम और प्लेनेटोरियम के निर्माण के लिए 4.62 करोड़ रुपए की राशि जारी की है. एबीपी गंगा से खास बातचीत में उन्होंने पौड़ी में बनने वाले माउंटेन म्यूजियम और तारामंडल को लेकर विस्तार से बताया.